सुबह के 7 बजे थे, पर उठने का मन नहीं कर रहा था. ज्यों ही विकास ने करवट बदली तभी पत्नी मीनू बोल उठी "उठ जाइए, कब तक ऐसे लेटे रहेंगे."
यह सुन कर गुड मॉर्निंग कहता हुआ विकास मुस्कराहट बिखेरते हुए बोला, " यार मीनू, अब तो अच्छी तरह सो लेने दो. कहीं जाना थोड़े ही न है. ऑफिस बंद है. घर में भी बंद हैं. तुम घर से बाहर निकलने दे नहीं रही हो. बताओ, क्या करूं मैं?"
"करोगे क्या, पहले फ्रेश हो जाओ. चाय पी लो. उस के बाद थोड़ा साफसफाई कर दो, कुछ नहीं है तो छत पर ही टहल लो," मीनू ने अपनी बात रखी और सलाह देते हुए कहा कि सुबह समय पर उठने से पूरे दिन एनर्जी बनी रहती है.
पति विकास बोला, "एनर्जी तो तुम ही लो, मुझे बख्शो. साफसफाई तो हो रखी है. फिर क्या जबरदस्ती साफसफाई करूं?"
इस पर मीनू तुनकते हुए बोली,"अच्छा आया कोरोना...? इस ने तो घर में ही कुहराम मचा रखा है."
"क्या कुहराम...?" पति झल्लाहट भरी आवाज में बोला.
"सुबहसुबह झल्लाने की जरूरत नहीं है, " मीनू भी अपने तेवर दिखाते हुए बोली तो विकास नरम पड़ गया.
जैसे ही विकास फ्रेश हो कर आया, मीनू से गरमागरम चाय की मांग कर डाली. इस पर मीनू बोली, "जितना यह घर मेरा है उतना ही तुम्हारा भी है. क्या ऐसा नहीं हो सकता कि आज चाय तुम बनाओ और मैं भी तुम्हारे साथ छुट्टियों का मजा लूं."
यह सुन कर विकास के ऊपर घड़ों पानी पड़ गया. वह नरमी से बोला,"यदि ऐसी बात है तो आज तो बना देता हूं, पर हर रोज नहीं."