गुलाब जल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. इस के एक नहीं बल्कि कई फायदे होते हैं, यह न सिर्फ स्किन को कूल करता है बल्कि -झुर्रियों को दूर रखने में भी मदद करता है. अगर आप इसका रोज इस्तेमाल करें तो फर्क खुद महसूस कर सकेंगे.

- गुलाब जल में रुई भिगाएं और फिर इसे फेस पर लगाएं. स्किन इसे सोख ले तो अपनी पसंद की क्रीम लगाएं.

- दही और नींबू के साथ गुलाब जल मिलाएं. इस मिक्स को चेहरे पर लगाएं. यह डार्क स्पॉट्स को हटाने में मदद करेगा.

- दही, बेसन और गुलाब जल को मिलाकर मिक्स तैयार करें. इसे फेस पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. इस से स्किन सॉफ्ट होगी और निखार आएगा.

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों के लिए बालों को करें तैयार

- गुलाब जल को आइस ट्रे में डालकर फ्रीजर में रख दें. जब यह क्यूब्स अच्छे से जम जाएं तो इनसे चेहरे को हल्के हाथ से रब करें. स्किन को ठंडक मिलने के साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होगा.

दही के साथ गुलाब जल मिलाकर लगाएं इससे स्किन व्हाइटनिंग में मदद मिलेगी.

- गुलाब जल का अगर रोज इस्तेमाल किया जाए तो इससे फेस पर आइल के कारण होने वाले पिंपल्स की समस्या दूर हो जाती है.

- धूप से स्किन जल सी जाती है. गुलाब जल इसमें राहत देता है.

- चेहरे पर जलन की समस्या हो तो गुलाब जल लगाएं. तुरंत राहत मिलेगी.

- इस से स्किन को हाइड्रेट रखने में भी मदद मिलती है.

- जलने और कटने के निशानों को हटाने में भी इससे मदद मिलती है. गुलाब जल पुराने समय से ही बहुत चर्चा में रहा है, क्यूंकि इसके नतीजे बहुत ही जल्दी देखे गए है. अयूर हर्बल्स रोज वाटर अभी तक का बेस्ट माना गया है, इस के एक इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर निखार दिखाई देगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...