पिछले दो वर्षों में कोविड वायरस ने हमारे नियमित जीवन शैली को बाधित करने के साथ-साथ हम सभी से बहुत कुछ छीन लिया है. इसमें फैशन इंडस्ट्री, जो अपने फेस्टिवल के द्वारा नई-नई ड्रेसेज से ग्राहकों को परिचय करवाती है, प्राय: खत्म होने की कगार पर थी. इससे थोडा उबरने के लिए लक्मे फैशन वीक भी तीन सीजन डिजिटल हुआ, लेकिन उसमें कपड़ो की क्वालिटी रंग और टेक्सचर को समझना मुश्किल था. ऐसे में इस बार बहुत उमंग के साथ सभी डिजाईनरों ने भाग लिया. इस बार FDCI x Lakme Fashion Week 2022का आयोजन दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 5 दिन चली, जो फिजिकल थी.
जमावड़ा बड़े डिजाईनर्स का
इसमें सभी बड़े-बड़े डिज़ाइनर्स ने भाग लिया, जिसमें तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा, शांतनु &निखिल,अंजू मोदी, आशीष सोनी, श्रुति संचेती आदि के अलावा कुछ नए डिजाईनरों ने भी अपने खूबसूरत पोशाको से रैंप को आलोकित कर दिया,हालाँकि इस बार फैशन मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हुआ, इससे फैशन प्रिय दिल्ली वाले बहुत खुश हुए और हर दिन हर शो में विजिटर्स खचाखच भरे हुए रहे.
ध्यान प्रकृति पर
इस बार की शो में सभी डिजाईनरों ने प्रकृति और उसकी अहमियत पर अधिक ध्यान दिया जिसमें सभी ने सस्टेनेबल फैशन को जरुरी समझा, क्योंकि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इसे करना बहुत जरुरी था. राहुल मिश्रा की इटालियन एम्बेसी के साथ जुड़कर बनाए गए पोशाक डिजाईनर की प्रकृति के प्रति प्रेम को दिखाती है, जिसमे सिनिक ब्यूटी, कलर्डबीड्स और फ्लोरल डिजाईन मुख्य थे.
सोनल वर्मा की ब्रांड ‘Rara Avis ने सफ़ेद, पीला, सी ग्रीन, पर्पल आदि सभी सूदिंग कलर के अलावा फायरी रेड और रिफ्रेशिंग ग्रीन पेश किये, जो उज्बेकी फेब्रिक सिल्क और इंडियन मशरू को मिक्स कर बनाया गया आरामदायक पोशाक है, जिसे आने वाले किसी भी मौसम में किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है. जिसमें जैकेट्स, मेक्सिस, लॉन्ग फ्रॉक आदि के साथ हल्के गहने भी थे, जो हर ड्रेस से मैच करती थी.