हम सभी के घरों में भांति भांति के बेड होते हैं समय समय के साथ साथ बेड की बनावट में भी फर्क आता रहा है. पहले जहां एकदम प्लेन और लकड़ी के ही सिरहाने वाले बेड बनते थे वहीं अब प्लाई के ऊपर मोटा स्पंज और रंग बिरंगे फेब्रिक लगाकर सुंदर डिजाइन वाले सिरहाने युक्त बेड बनाये जाने लगे हैं. बेड के गद्दे के ऊपर बेड शीट बिछाई जाती है जो बेड और कमरे दोनों को ही खूबसूरती प्रदान करती है परन्तु यदि बेड पर बेड कवर भी लगा दिया जाए तो कमरे का लुक ही बदल जाता है. बदलते सीजन के साथ साथ हमारे बेड की बेडिंग भी परिवर्तित होती है जैसे गर्मियों में हल्के रंग की चादर और सर्दियों में गहरे रंग की बेडशीट आंखों को अच्छी लगती है. आज हम आपको बेड शीट और बेड कवर का अंतर बता रहे हैं ताकि आप भी अपने बेड की खूबसूरती को बढ़ा सकें-

-बेड शीट की अपेक्षा बेड कवर्स मोटे फेब्रिक के स्पंजी होते हैं. इन्हें ओढ़ने और बिछाने दोनों ही कामों में लाया जा सकता है.

-बेड शीट का स्किन फ्रेंडली होना आवश्यक होता है वहीं बेड कवर्स को किसी भी फैब्रिक का बनाया जा सकता है.

-बेड शीट आमतौर पर सूती और मोटे फेब्रिक की सही रहती है वहीं बेड कवर्स को साटन, सिल्क आदि से बनाया जाता है.

-बेड शीट जहां तकिए के कवर के साथ होती है और गद्दे के ऊपर बिछाई जाती है वहीं बेड कवर से चादर के ऊपर बेड की समस्त चीजों को कवर करते हुए बिछाया जाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...