सवाल-

मैं 56 वर्षीय घरेलू महिला हूं. पिछले साल से मेरे दोनों कूल्हों में लगातार दर्द होता है. चलनेफिरने और रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानी आ रही है. क्या मु झे हिप रिप्लेसमैंट सर्जरी करानी होगी?

जवाब-

ऐसा लगता है कि आप को कूल्हे के जोड़ का आर्थ्राइटिस हो गया है. आप किसी हड्डी रोग विशेषज्ञ को दिखाएं. ऐक्सरे के द्वारा आप के कूल्हे के जोड़ की स्थिति का पता चलेगा. बेहतर डायग्नोसिस के लिए डाक्टर एमआरआई और सीटी स्कैन कराने के लिए भी कह सकता है. अगर आर्थ्राइटिस अर्ली स्टेज में होगा तो उसे दवाईयों और फिजियोथेरैपी से ठीक किया जा सकता है. केवल गंभीर स्थितियों में ही हिप रिप्लेसमैंट की सलाह दी जाती है.

हिप रिप्लेसमैंट सर्जरी में क्षतिग्रस्त जोड़ को निकाल दिया जाता है और इसे कृत्रिम जोड़ से बदल दिया जाता है. मिनिमली इनवेसिव हिप रिप्लेसमैंट सर्जरी बहुत कारगर मानी जाती है. इस के परिणाम भी बहुत अच्छे मिलते हैं और मरीज को ठीक होने में भी अधिक समय नहीं लगता है.

ये भी पढ़ें- पति की आदतों से परेशान हो गई हूं, मै क्या करुं?

ये भी पढ़ें- 

सिरदर्द के बाद कमर दर्द आज सब से आम स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या बनती जा रही है. बढ़ती उम्र के लोगों को ही नहीं युवाओं को भी यह दर्द बहुत सता रहा है. महिलाएं कमर दर्द की आसान शिकार होती हैं 90 प्रतिशत महिलाएं अपने जीवन के किसी न किसी स्‍तर पर कमर दर्द से पीड़ित रहती हैं. खासकर कामकाजी महिलाएं जो ऑफिसों में बैठ कर लगातार काम करती हैं. उन में रीढ़ की हड्डी पर दबाव बढ़ने से कमर दर्द की समस्या हो जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...