हर मातापिता की यह ख्वाहिश होती है कि उन के बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले, जिस के लिए वे जीवनभर मेहनत करते हैं. लेकिन इस सब के बावजूद कई बार पेरैंट्स को पैसे की कमी के कारण बच्चे की पढ़ाई के साथ समझता करना पड़ता है. वे चाह कर भी उसे अच्छे व नामी स्कूल व कालेज में एडमिशन नहीं दिलवा पाते हैं, जिस के कारण उन के बच्चे को कैरियर औरिएंटेड ऐजुकेशन नहीं मिल पाती है.
मगर ऐसे में पेरैंट्स को यह समझना होगा कि जिस तरह से पेड़ एक दिन में फल नहीं देने लगता, बल्कि उस के लिए काफी पहले से बीजारोपण करना पड़ता है, ठीक उसी तरह बच्चे को अगर ऐजुकेशन का फल देना है तो आप समय रहते बच्चे के लिए सही ऐजुकेशन प्लानिंग करें.
आइए, जानते हैं इस के बारे में स्वास्तिका निधि के पोर्ट फोलियो इंटरप्राइजेज के ओनर सुभाशिष से-
म्यूचुअल फंड में इन्वैस्ट
अगर आज बच्चे का नर्सरी में एडमिशन करवाना है, तो वह इतना आसान नहीं है क्योंकि इस एडमिशन को करवाने के लिए लाखों चढ़ावा चढ़ाने के बाद भी पेरैंट्स को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में अगर पेरैंट्स दाखिले के समय ही पैसे जुटाने में जुटें या फिर कुछ महीने पहले तो या तो इस के लिए उन्हें किसी से कर्ज लेना पड़ेगा या फिर अपनी सेविंग तोड़नी पड़ेगी, जो उन की फ्यूचर प्लानिंग को हिला कर रख सकता है. लेकिन अगर समझदारी से काम लिया तो बच्चे का अच्छे स्कूल में एडमिशन भी हो जाएगा और साथ ही पैसों के लिए परेशान भी नहीं होना पड़ेगा.