सवाल-

मेरे बाल तेजी से टूटने लगे हैं और वे बेजान भी दिखने लगे हैं. क्या कोई ऐसा उपाय है, जो मेरे बालों को हैल्दी तो रखे ही, साथ ही उन की ग्रोथ में भी मदद करे?

जवाब-

बाल तेजी से टूटने लगें और वे बेजान हो जाएं, तो आप उन में करीपत्तों का पैक लगा सकती हैं. करीपत्तों के तेल में पाए जाने वाले पोषक तत्त्व बालों के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस से स्कैल्प हैल्दी रहती है, जिस से हेयर फौलिकल्स भी मजबूत होते हैं और बालों का झड़ना भी बंद हो जाता है. यह पैक बालों को पतला होने से भी बचाता है.

करीपत्तों का पैक बनाने के लिए 1 चम्मच मेथीदाना रातभर आधा कप पानी में भिगोए रखें. सुबह मेथीदाने को करीपत्तों के साथ पीस लें. अब इसे बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं. फिर हेयर कैप पहन लें. 2 घंटों बाद सिर को साफ पानी से धो लें. इस के बाद शैंपू करें और फिर बालों को अच्छी तरह धो लें. ऐसा हफ्ते में कम से कम 3 बार जरूर करें.

ये भी पढ़ें- 

अंडे में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन पाए जाने के कारण यह बौडी बनाने के साथसाथ बालों की सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है. यह बालों के लिए कंडीशनिंग का काम करता है. इस के इस्तेमाल से बालों की कई समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है और वह भी बिना किसी साइट इफैक्ट के.

बालों में अंडे का प्रयोग

अगर बाल झड़ रहे हों या फिर उन की ग्रोथ सही न हो तो अरंडी के तेल में अंडा मिला कर बालों की अच्छी तरह मसाज करें. आधे घंटे बाद सिर को धो लें. कुछ दिन नियमित ऐसा करने पर बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और वे लंबे, घने व चमकदार बन जाएंगे. सफेद बालों को छिपाने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करना चाहती हैं, लेकिन उस की ठंडी तासीर आप को रास नहीं आती है तो इस समस्या को दूर करने के लिए सब से बढि़या तरीका यह है कि आप मेहंदी को पानी के बजाय अंडे के घोल में तैयार करें और फिर बालों में लगाएं. इस से आप को डबल फायदा मिलेगा यानी बालों की सफेदी भी छिपेगी और साथ ही शरीर में मेहंदी की तासीर भी नहीं पहुंचेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...