Top 10 Raksha Bandhan Fashion Tips in Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं गृहशोभा की 10 Raksha Bandhan Fashion Tips in Hindi 2022. इन फैशन टिप्स से आप फेस्टिवल में अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं और फैमिली और फ्रैंडस की तारीफें बटोर सकती हैं. Raksha Bandhan की इन टॉप 10 Fashion Tips से अपने राखी लुक का चुनाव कर सकती हैं, जिसके लिए आपको कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. बौलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेसेस के ये फैस्टिव लुक शादीशुदा से लेकर सिंगल महिलाओं के लिए परफेक्ट औप्शन है. अगर आप भी है फैशन की शौकीन हैं और फेस्टिव सीजन में अपने लुक को स्टाइलिश और फैशनेबल दिखाकर लोगों की तारीफ पाना चाहती हैं तो यहां पढ़िए गृहशोभा की Raksha Bandhan Fashion Tips in Hindi.

1. फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है नुसरत जहां के ये साड़ी लुक

fashion-1

नुसरत साड़ियों की शौकीन हैं औऱ वह शादी के बाद अक्सर साड़ी पहनें नजर आती हैं. तो इसलिए आइए आपको दिखाते हैं नुसरत जहां के कुछ साड़ी लुक्स...

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. फेस्टिवल स्पेशल: पहने सिल्क साड़ी और पाए रौयल लुक

fashion tips in hindi

राजा-महाराजाओं का समय हो या आज काबदलता फैशन, सिल्क अभी भी लोगो की पहली पसंद है.सिल्क यानी रेशम एक ऐसा रेशा है जिसके बने कपड़े को पहनने के बाद पहनने वाले की खूबसूरती दोगुना निखर जाती है.सदाबाहर फैशन में शामिल सिल्क को महिलाएं हर फंक्शन में पहनना पसंद करती हैं. दरअसल, सिल्क एक ऐसा फेब्रिक है जिसकी खूबसूरती की तुलना  किसी अन्य फेब्रिक से नहीं कर सकते. एक समय था जब सिल्क सिर्फ रईसों के बदन पर ही चमकता था लेकिन 1990 के शुरुआती दौर में सैंडवाश्ड सिल्क के आगमन ने इसे मध्यवर्गीय लोगों तक पहुंचा दिया.इसके बाद सिल्क के क्षेत्र में कई प्रकार के बदलाव देखने को मिलें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...