बढ़ती उम्र को रोक पाना भले ही हमारे हाथ में न हो, लेकिन बढ़ती उम्र के निशानों को पीछे छोड़ कर जवां व स्मार्ट दिखना जरूर हमारे हाथ में है. बाल किसी भी महिला की खूबसूरती का पहला मानदंड होते हैं. इन से किसी भी महिला की खूबसूरती में निखार आता है. ऐसे में काले बालों में चमकते सफेद बालों को कलरिंग या हेयर कटिंग से कैसे स्मार्ट व फास्ट फौरवर्ड लुक दिया जा सकता है, इसी पर बात की दिल्ली प्रैस में आयोजित फेब मीटिंग में असलम पैराडाइज के हेयर ऐक्सपर्ट मोहम्मद असलम व उन के साथी सलमानी से. मोहम्मद असलम ने इस दौरान कलरिंग व कटिंग के गुर बताए, जिन्हें अपना कर कोई भी महिला फैशनेबल व स्मार्ट दिख सकती है.
हेयर कलरिंग व प्रीलाइटिंग: हेयर कलरिंग करने से पहले यह जानना जरूरी है कि बाल वर्जिन हैं या कलर लगा हुआ है अथवा हिना, क्योंकि इसी के आधार पर कलर का चुनाव किया जाता है. वर्जिन बाल वे होते हैं जिन में कोई भी प्रोडक्ट जैसे हिना, रीठा, शिकाकाई या कलर का प्रयोग न हुआ हो. अगर बालों में हिना का प्रयोग किया गया है, तो उन्हें पहले प्रीलाइट करने की जरूरत पड़ती है. इस के लिए बालों पर ब्लौंडर लगाएं. ब्लौंडर बालों की थिकनैस के हिसाब से लगाएं. 20 से 30 वौल्यूम को 35 से 40 मिनट तक बालों पर लगाए रखें. इस से कलर बालों के अंदर अच्छी तरह से समा जाता है. हिना वाले बालों के लिए पहली बार 20 वौल्यूम लगाएं. 2 दिन बाद दोबारा लगाएं. इस से बाल प्रीलाइट हो जाएंगे. बालों को प्रीलाइट करने के बाद शैंपू व कंडीशनर अवश्य लगाएं. कई बार सर्दियों में ज्यादा ड्राईनैस की वजह से कलर में मौजूद हाइड्रोजन व अमोनिया इचिंग पैदा करते हैं, इसलिए 50% डिवैलपर में पानी डाल लें. इस से कलर 30 की जगह 25 वाश तक चलेगा पर ऐसा करने से बालों को नुकसान नहीं होगा.