मेकअप में आईशैडो, ब्लशर, आईलाइनर आदि पर तो आप का ध्यान होता ही है, तो फिर क्यों न हम आईलैशेज की बात करें. किस तरह आईलैशेज पर ध्यान दे कर आप अपने मेकअप को और उभार कर अपना सौंदर्य बढ़ा सकती हैं, आइए जानें:
आईलैशेज
आंखों को शेप देनी हो या फिर उन्हें और भी खूबसूरत बनाना हो तो आप नकली यानी फेक आईलैशेज लगा सकती हैं. बौलीवुड की कई ऐक्ट्रैस सौंदर्य बढ़ाने के लिए फेक आईलैशेज का प्रयोग करती हैं.
लगाने का तरीका
ट्रिम: अगर आईलैशेज आप की आंखों से ज्यादा लंबी हैं, तो उन्हें अपनी आंखों के साइज के अनुसार काट लें. लेकिन ध्यान रहे कि आईलैशेज का आखिरी हिस्सा कुछ बाहर की ओर जरूर निकला हो.
ग्लू लगाएं: आईलैशेज के आखिरी छोर पर ग्लू लगाएं. ग्लू को अपनी उंगली में लगाएं और उसी पर पलकों को थोड़ी देर के लिए दबा दें ताकि उन पर ग्लू लग जाए.
चिमटी: अब धीरे से अपनी नकली पलकों को चिमटी की सहायता से बारीबारी से पकड़ें और आंखों के करीब लाएं. जब आईलैशेज सही जगह पर आ जाएं तब उन्हें तुरंत उंगली से चिपका दें. चिपकाते वक्त ज्यादा प्रैशर न डालें वरना चिपकने के बजाय निकल आएंगी. अब अपनी उंगली को धीरे से हटा लें.
मेकअप
मसकारा लगाएं: जब पलकें सूख जाएं तब मसकारा लगाएं. मसकारा पलकों को और भी ज्यादा घना लुक देगा और लंबा भी दिखाएगा. जब मसकारा लगा लें तब पलकों को दोबारा प्रैस करें ताकि वे निकलें नहीं. मसकारा नकली पलकों को असली पलकों से जुड़ने में मदद करता है.
कलर मसकारा: यदि आप चाहती हैं कि आप की आंखें उभरी दिखें तो आप आईशैडो से मैच करता मसकारा आईलैशेज पर लगाएं. जैसे यदि आप ग्रीन आईशैडो का प्रयोग कर रही हैं, तो ग्रीन मसकारा आईलैशेज पर लगाएं. ऐसा करने पर आप की आंखें और ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी.