सवाल
मेरी उम्र 25 साल है. लौकडाउन के दैरान मैं अपना सारा काम घर से ही कर रहा था. मेरा काम लैपटौप पर होता है. मेरी पीठ में दर्द होने लगा है. जकड़न भी महसूस होती है. ऐसे में काम करने में मुश्किल होती है. बताएं मैं क्या करूं?
जवाब
गतिहीन जीवनशैली, गलत मुद्रा में बैठना, लेट कर लैपटौप पर काम करना, लगातार एक ही मुद्रा में काम करना और उठनेबैठने के गलत तरीकों के कारण घर से काम कर रहे लोगों में रीढ़ की समस्याएं विकसित हो रही हैं. ये सभी फैक्टर रीढ़ और पीठ की मांसपेशियों पर तेज दबाव बनाते हैं. सभी काम ?ाक कर करने से रीढ़ के लगामैंट्स में ज्यादा खिंचाव आ जाता है जिस से पीठ में तेज दर्द के साथसाथ अन्य गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं.
सर्वाइकल पेन भी इसी से संबंधित एक समस्या है जो गरदन से शुरू होता है. यह दर्द व्यक्ति को परेशान कर देता है. हालांकि एक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली के साथ इस समस्या से बचा जा सकता है.
ऐसे में रोज ऐक्सरसाइज करना, बौडी स्ट्रैच, सही तरीके से उठनाबैठना, सही तरीके से ?ाकना और शरीर को सीधा रखना आदि चीजें जरूरी हैं. पोषणयुक्त डाइट लें, जिस में प्रोटीन, सलाद, फल और हरी सब्जियां भरपूर मात्रा में मौजूद हों. शरीर में विटामिन डी की कमी न हो इसलिए रोज थोड़ी देर धूप में बैठना जरूरी है.