अंबिका पिल्लई दुनिया भर में मशहूर एक ऐसी सौंदर्य विशेषज्ञा हैं, जिन्होंने ब्यूटी और स्टाइलिंग के क्षेत्र में अपना ब्रैंड नेम बनाया है.
आइए, जानते हैं उन से ही उन की कुछ खास बातें.
कठिन दौर : पति से तलाक होने के बाद मैं अकेली और निराश हो गई थी. फिर भी मैं अपनी बेटी के साथ दिल्ली आई और शहनाज हुसैन के यहां से ब्यूटी कोर्स किया. कोर्स खत्म होने के बाद मैं ने अपने जन्मस्थान से ही बिजनैस शुरू करने का विचार किया, लेकिन शहनाज हुसैन ने मुझे अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने की जौब औफर की. मुझे वह प्रस्ताव नहीं जंचा क्योंकि उस में सैलरी बहुत कम थी.
पहली जौब: तभी अचानक मुझे एक जौब मिली. वहां पर मेरी सैलरी क्व 2,000 थी. मैं ने यह बात अपने पेरैंट्स को बताई, तो वे खुश नहीं हुए. उन्होंने कहा कि हम तुम्हें क्व 2,000 देंगे, तुम घर वापस आ जाओ. पर मैं इस के लिए तैयार नहीं थी. मैं ने दिल्ली में ही रहने का फैसला कर लिया. हालांकि मैं ने ब्यूटीशियन का कोर्स किया था पर मुझे वैक्सिंग वगैरह करना कभी पसंद नहीं आया, इसलिए मैं ने हेयर कटिंग और स्टाइलिंग सीखने की सोची. फिर ब्लौसम कोचर के पिवोट पौइंट से हेयर कटिंग सीखी. बाद में जब मैं प्रसिद्ध ब्रैंड बन गई, तब मैं ने शहनाज हुसैन के साथ कई प्रोग्रामों में भागीदारी की.
पहला हेयरकट: जब मैं ने पहला हेयरकट किया तो वह इतना खराब था कि मुझे वहां से फौरन बाहर कर दिया गया. यानी वहां से मेरी जौब छूट गई. फिर मैं अपनी फ्रैंड सिल्वी के पास गई. वहां उन्होंने अपने बौस से रिक्वैस्ट किया तो मुझे वहां जौब मिल गई.