गर्मियों में कॉटन, हैंडलूम, शिफॉन और लिनन से बने पतले फेब्रिक से बने कपड़े शरीर को बहुत आराम देते हैं क्योंकि इनमें हवा के आवागमन की सुविधा होती है जिससे शरीर ठंडा रहता है परन्तु जीन्स एक ऐसा परिधान है जिसका फेब्रिक भले ही काफी मोटा होता है परन्तु आजकल बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी का फेवरिट परिधान है जीन्स इसका कारण है कि इसे पहनने के बाद हर व्यक्तित्व में चार चांद लग जाते हैं. गर्मियों में चूंकि पसीना बहुत आता है इसलिए इसकी देखभाल थोड़ी मुश्किल हो जाती है.
गर्मियों में भी आप अपनी फेवरिट ड्रेस को निम्न टिप्स अपनाकर बड़े आराम से सुरक्षित रख सकते हैं-
- एक जीन्स को आप कम से कम 6 से 7 बार तक आसानी से पहन सकते हैं. एक बार पहनने के बाद अच्छे से झटकारें ताकि उसकी धूल मिट्टी निकल जाए फिर इसे हाथ से दबाकर प्रेस करते हुए फोल्ड करें और हैंगर पर टांग दें इससे जब आप दोबारा पहनेंगे तो जींस में कोई सलवट नहीं होगी.
2. पहनने के बाद जीन्स को खूंटी या हुक पर टांगने की ग़ल्ती न करें क्योंकि ऐसा करने से जीन्स में सलवटें और टांगने के निशान बन जाते हैं जिससे जीन्स दोबारा पहनने के लायक ही नहीं रहती.
3. पहनने के बाद जीन्स को फ्रेश रखने के लिए आप 1 टेबलस्पून सफेद सिरका (वेनेगर) और 1 टेबलस्पून पानी को समान मात्रा में मिलाकर एक घोल बनाएं और इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें फिर इससे जीन्स पर स्प्रे कर दें और 2-3 घण्टे धूप में सुखा दें इससे जीन्स से हर तरह की दुर्गंध दूर हो जाएगी. इसी प्रकार आप लेवेंडर और टी ट्री आयल का पानी के साथ समान मात्रा में घोल बनाकर भी स्प्रे कर सकतीं हैं.