सवाल

मैं जब भी क्रीम का इस्तेमाल करती हूं तो स्किन ड्राई लगने लगती है. बताएं क्या करूं?

जवाब

स्किन में पानी और तेल का बैलेंस होना बहुत जरूरी है. अगर  तेल की कमी हो तो स्किन ड्राई हो जाती है. लेकिन जब पानी की कमी होती है तो डीहाइड्रेटेड हो जाती है. ऐसे में तेल लगाने से स्किन काली नजर आने लगती है. स्किन डीहाइड्रेटेड है इसलिए अपने फेस पर मौइस्चर का इस्तेमाल करें. यह आप की स्किन में तुरंत ऐब्जौर्ब हो जाएगी और फेस को बिना औयली किए मौइस्चराइज भी करेगी. वैसे आप अपने फेस को मौइस्चराइज करने के लिए ऐलोवेरा जैल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. घरेलू उपाय के तौर पर पके हुए केले को शहद के साथ मैश कर के फेस पर लगाएं और फिर कुछ देर बाद पानी से धो लें. ऐसा हर हफ्ते करने से स्किन सौफ्टस्मूथ व मौइस्चराइज होगी.

ये भी पढ़े....

मेरी स्किन काफी ड्राई है. मेरे फेस पर ग्लो भी नहीं है. मु झे ग्लो लाने के लिए कौन सा फेशियल कराना चाहिए?

जवाब

जब स्किन में सेरामाइड की कमी होती है तो यह सूखापन और जलन पैदा कर सकती है. यह एक लिपिड है जो स्किन की सब से बाहरी परत में पाया जाता है और स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करता है. इस कमी से चेहरे का ग्लो भी खत्म होने लगता है. इसलिए आप ग्लो लाने के लिए  फेशियल का सहारा ले सकती हैं. आप की स्किन ड्राई है इसलिए आप को पोषण युक्त ऐसा फेशियल करवाना चाहिए जिस में नमी की मात्रा अधिक होआजकल हाइड्रा फेशियल अवेलेबल है जो ड्राई स्किन के लिए बहुत ही अच्छा है वरना अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड फेशियल भी मृत त्वचा को हटा कर त्वचा में नई ऊर्जा भर देता है. इस फेशियल को करवाने के बाद त्वचा रूखी नजर नहीं आती है. इस के साथसाथ ऐसी क्रीम का इस्तेमाल करें जिस में ऐलोवेरा और नियासिनमाइड दोनों हों.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...