मैं 21 वर्षीय नौकरीपेशा युवती हूं. एक लड़के से प्यार करती थी. फिर उस की शक करने व अन्य बुरी आदतों की वजह से हमारी लड़ाई हो गई. अब उस ने नई गर्लफ्रैंड बना ली है. बावजूद इस के वह मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा. कहता है कि हमारे रिश्ते के बारे में घर वालों को बता देगा. वह आए दिन धमकी दे कर मुझे ब्लैकमेल कर रहा है. मुझे अपने घर वालों की इज्जत बहुत प्यारी है. यदि उस ने कुछ गलत हरकत कर दी तो क्या होगा? कृपया बताएं मुझे क्या करना चाहिए?

आप का पूर्व प्रेमी कोई भी अवांछित हरकत नहीं करेगा. आप ने उस से रिश्ता खत्म कर लिया है, इसी वजह से वह भन्नाया हुआ है और आप को धमका रहा है. यदि फिर भी आप को लगता है कि वह आप को नुकसान पहुंचा सकता है तो आप घर में अपनी मां से बात करें. उन से कहें कि लड़के के घर वालों से इस विषय में खुल कर बात करें. आपसी बातचीत से मामला सुलझ जाएगा.

*

मैं पिछले 4 सालों से एक युवक से मन ही मन प्यार करती आ रही हूूं. दरअसल, मैं उस युवक से एक विवाह समारोह में मिली थी. मैं उसे देखते ही मंत्रमुग्ध हो गई. उस की छवि मेरे दिलोदिमाग में ऐसा घर कर गई कि मैं उसे अपना दिल दे बैठी. जबकि मैं इस युवक के बारे में कुछ नहीं जानती. यहां तक कि उस का नाम भी मुझे मालूम नहीं है. बावजूद इस के मेरी दुनिया, मेरे सपने उसी के इर्दगिर्द घूमते हैं. उम्मीद है कि कहीं न कहीं वह मुझे जरूर मिलेगा. क्या मेरी उम्मीद कभी पूरी होगी?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...