‘‘लिप मेकअप का मतलब सिर्फ ट्रैंड के अनुसार होंठों पर किसी भी रंग की लिपस्टिक लगा लेना नहीं है, बल्कि होंठों का सौंदर्य बढ़ाने के लिए कुछ मुख्य बातों का ज्ञान होना भी आवश्यक है,’’ यह कहना है मेकअप आर्टिस्ट सुनीति सोनी का. सुनीति के अनुसार, लिपस्टिक हमेशा अपनी स्किन टोन यानी त्वचा के रंग को ध्यान में रख कर लगानी चाहिए. सांवली महिलाओं पर डार्क मैरून, डीप रैड और वाइन शेड अच्छे लगते हैं और दिन के समय इसी ग्रुप के रिफ्लैक्शन शेड्स इस्तेमाल करें. अगर आप चाहें तो दिन के समय न्यूड शेड्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यलो टोन और पर्ल फिनिशिंग वाले वाइट शेड आप की स्किन टोन से मैच नहीं करेंगे, इसलिए इन्हें न लगाएं.
त्वचानुसार लिपस्टिक
गोरी त्वचा पर वैसे तो सभी शेड्स अच्छे लगते हैं, फिर भी ज्यादा ब्राइट शेड्स से बचना चाहिए. इन के लिए दिन के समय न्यूट्रल, ब्राउन, पीच, पिंक, बेज टोन, कोरल लिपस्टिक और रात के समय गहरे रंगों की जैसे रैड व कौफी कलर की लिपस्टिक बैस्ट होती है. गहरी रंगत पर रस्ट, बरगंडी, प्लमरिच, वाइन, डीप मैरून वाले ग्रुप के डीप शेड्स अच्छे लगते हैं. इस रंग की त्वचा वाली महिलाओं को यलो और पर्ल टोन वाले शेड्स से बचना चाहिए.
होंठों की संरचना
लिपस्टिक लगाते समय होंठों की बनावट का ध्यान रखना भी जरूरी है ताकि उचित मेकअप द्वारा उन्हें सही आकार दिया जा सके. अधिक मोटे या पतले होंठ नारी का सौंदर्य कम कर देते हैं, इसलिए यदि आप के होंठों की बनावट में कुछ कमी है, तो मेकअप से आप अपने होंठों को आकर्षक बना सकती हैं.