बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 3' को लेकर खासा व्यस्त हैं. यह फिल्म 'हाउसफुल' की तीसरी सीरीज है. अक्षय कुमार पिछली दोनों सीरीज में भी नजर आये थे. अक्षय इसके अलावा भी कई सीक्वल फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने एक्शन से लेकर कॉमेडी तक कई भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. अक्षय 'खिलाड़ी' के नाम से फेमस हैं.
जानें कौन सी है उनकी सीक्वल फिल्में....
खिलाड़ी
अक्षय ने वर्ष 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'खिलाड़ी' में अपने एक्शन अवतार से दर्शकों को हैरान कर दिया था. फिल्म सुपरहिट हुई और वे इंडस्ट्री में 'खिलाड़ी' बन गये. इसके बाद वे वर्ष 1994 में 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', वर्ष 1996 में 'खिलाडियों का खिलाड़ी', वर्ष 1997 में 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी', वर्ष 1999 में 'इंटरनेशनल खिलाड़ी', 2000 में 'खिलाड़ी 420' और वर्ष 2012 में 'खिलाड़ी 786' जैसी फिल्मों में काम किया. दर्शकों ने इन फिल्मों में उन्हें खासा पसंद किया.
हेरा फेरी
वर्ष 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'हेरा फेरी' में अक्षय दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे. उन्होंने अपने कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों से वाहवाही लूटी. यह उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही. इसके बाद वर्ष 2006 में फिल्म 'फिर हेरा फेरी' रिलीज हुई. इस फिल्म को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया. अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने अपनी जुगलबंदी से दर्शकों को खूब हंसाया.
सिहं इज किंग
'हैप्पी सिंह' का किरदार तो आपको याद ही होगा. वर्ष 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'सिंह इज किंग' में अपने एक्शन-कॉमेडी से अक्षय ने फिर एकबार दर्शकों का मन मोहा. इसके बाद वे वर्ष 2015 में फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में दिखाई दिये. इस फिल्म को भी दर्शकों ने पसंद किया.