पार्टी से लेकर कैजुअल लुक तक स्‍मोकी आई लुक कभी भी अपनाया जा सकता है. मानूसन दस्तक दे चुका है और इसी के साथ मेकअप के नए ट्रेंड और स्टाइल जगह बनाने लगेंगे. ऐसे में ट्रेंडी और ब्यूटीफुल लुक के लिए आप  स्‍मोकी आई मेकअप को ट्राई कर सकती हैं.

जानिए, कैसे करें स्मोकी आई मेकअप...

1. स्‍मोकी आई मेकअप आंखों पर ज्‍यादा समय तक टिका रहें इसके लिए सबसे पहले आंखों पर हल्‍का प्राइमर लगाएं. इसे लगाने के बाद आंखों के ऊपर और आईब्रो तक फैलाएं.

2. स्मोकी आई मेकअप के लिए हमेशा लाइट कलर के आई शैडो बेस को डार्क कलर के साथ लगाएं. इसे ब्रश की सहायता से आंखों के कोनों और नीचे की पलकों के बीच में लगाएं. पलकों पर आईशैडो को लगाने के बाद उसको अच्‍छे से फैलाएं.

3. आंखों को आकर्षक दिखाने के लिए डार्क आई लाइनर पलकों के बीच में लगाएं और नीचे की पलक के लिए आई लाइनर पैंसिल का इस्तेमाल करें. स्मोकी लुक को और बेहतर बनाने के लिए आंखों के किनारे से लाइट स्ट्रोक्स निकालना न भूलें.

4. स्मोकी लुक को फाइनल टच देने के लिए पलकों पर मस्कारा लगाना न भूलें और इसे पलकों पर घुमाव देते हुए लगाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...