शाहरुख खान ने 50 फिल्में करने के बाद सुपरहीरो फिल्म 'रा. वन' की. ऋतिक रोशन की 12वीं फिल्म 'कृष' सुपरहीरो फिल्म थी. रजनीकांत ने अपने करिअर शुरू होने के तीन दशक के बाद 'रोबोट' की. अनिल कपूर की 17वीं फिल्म 'मिस्टर इंडिया' सुपरहीरो श्रेणी की फिल्म थी. जितेंद्र 'हातिम ताई' बने थे 150 से ज्यादा फिल्मों के बाद. अभिषेक बच्चन की 30 वीं फिल्म 'द्रोण' भी सुपरहीरो फिल्म थी. हर्षवर्धन ने सबसे आगे निकलते हुए दूसरी फिल्म सुपरहीरो फिल्म 'भावेश जोशी' साइन की. यह साधारण सुपरहीरो नहीं हैं, बल्कि आज के हालात से निपटने वाला सुपरहीरो है.
टल रही थी पिछले तीन साल से
इमरान खान, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारों के साथ 'भावेश जोशी' पिछले तीन साल से प्लान हो रही थी. अंतत: अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन के खाते में आ गई. वे इस समय फिल्म के प्री प्रोडक्शन से जुड़कर तैयारियां कर रहे हैं. जुलाई में ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. एक सितंबर से वे डेढ़ महीने का ब्रेक अक्टूबर में रिलीज हो रही अपनी डेब्यू फिल्म के प्रमोशन के लिए लेंगे. दीवाली के बाद फिर 'भावेश जोशी' की शूटिंग शुरू होगी, जिसका फाइनल शेड्यूल जनवरी में होगा.
फिल्म की रिलीज भी 2017 मई-जून के लिए तय है. इसमें हर्षवर्धन का फुल एक्शन अवतार सामने आएगा. इसके लिए खास ट्रेनिंग भी होगी. भावेश जोशी के सुपरहीरो लुक के लिए उन्हें फिटनेस पर खासी मेहनत करनी पड़ रही है.
इस फिल्म का एक्शन बहुत लाउड होगा. सूत्र बता रहे हैं, "विदेशी ट्रेनर इसके लिए खासतौर पर आएंगे. स्टंट के साथ हर्षवर्धन को टफ फिटनेस ट्रेनिंग भी लेनी होगी. उनके कॉस्ट्यूम पर भी खास काम हो रहा है."