आलिया भट्ट अपने 'रिलेशनशिप' के बारे में बिल्कुल बात नहीं करना चाहतीं. वे महसूस करती हैं कि भारतीय समाज लड़कियों की 'आजाद खयाली' को लेकर सहज नहीं है. आलिया को इस बात का डर है कि अगर वे पर्सनल जिंदगी के बारे में ज्यादा चर्चा करेंगी, तो उन पर तोहमतों की बौछार कर दी जाएगी.
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया के नजदीकी रिश्ते हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने ये बात कभी कबूल नहीं की. आलिया ने हमेशा यही कहा कि प्यार का प्रैक्टिकल अनुभव लेने का उनका बिल्कुल इरादा नहीं है. शादी, प्यार या रिलेशनशिप उनके लिए जरूरी हैं, लेकिन अभी कॅरियर में आगे बढ़ने का वक्त है.
टेलर स्विफ्ट के बारे में ये क्या बोल गई आलिया...
आलिया ने आगे कहा, "मुझे निजी जिंदगी को लेकर बातचीत करने में कोई दिक्कत नहीं होती, पर समाज इसके लिए तैयार नहीं है. भारत में हम एक ऐसी सोसायटी का हिस्सा हैं, जो हर बात को लेकर जजमेंटल है. यहां एक लड़की के कई ब्वॉयफ्रेंड होना अब भी बहुत बड़ी बात मानी जाती है."
अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि "स्विफ्ट जिस तरह डेट पर जाती हैं, अगर वे भारतीय होतीं तो उन्हें अपनी रुचियों के लिए शर्मिंदा होना पड़ता. यकीनन, तब टेलर स्विफ्ट का जीवन, इमेज और प्रेजेंस एक दम अलग तरीके की होती."
आलिया ने ये भी कहा कि, "खुद को बुरी चर्चा से बचाना मेरी जिम्मेदारी है और इसीलिए मैं 'लव लाइफ' को लेकर चुप रहती हूं."