बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने रणबीर कपूर को रिप्लेस कर दिया है. लेकिन जरा ठहरिए! अगर आप यह सोच रहे हैं कि हम फिल्मों की बात कर रहे हैं तो यह सरासर गलत है. दरअसल हम बात कर रहे हैं एक ब्रांड की जो पहले रणबीर एंडोर्स करते थे.

जॉन का बाइक के लिए प्यार तो सभी जानते हैं. शायद इसीलिए यह ब्रांड रणबीर की झोली से निकल कर जॉन की झोली में जा गिरा है. आपको बता दें कि जॉन एक ऑटोमोबाइल ब्रांड के एसयूवी सेक्शन के नए चेहरे होंगे.

हालांकि, रणबीर को इस एंडोर्समेंट से क्यों बाहर किया गया, यह कोई सस्पेंस वाली बात नहीं है. दरअसल, रणबीर कार के ब्रांड एंबेसडर थे, जो यंग जेनेरेशन को आकर्षित करती थी लेकिन जब बात एसयूवी की हो तो इस बात में कोई शक नहीं कि जॉन, रणबीर पर भारी पड़ते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...