क्‍या आप दीपावली के इस पर्व पर अपनी आंखों को तोहफा देना चाहेंगी ताकि आपकी आंखें भी सुंदर दिखें? हम आपको बताने वाले हैं कुछ खास आई मेकअप टिप्‍स.

आंखों का मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है. सिर्फ आंखों का मेकअप करके चेहरे पर सुंदरता लाई जा सकती है. इस दीवापली जब आप तैयार हों, तो हमारे बताए अनुसार आंखों का मेकअप करें, आपको अपना चेहरा जरूर प्‍यारा नजर आएगा.

कई लोग आंखों का मेकअप करना जरूरी नहीं समझते हैं या फिर वो गलत तरीके से मेकअप कर लेते हैं. मान लीजिए उनकी आंखें बहुत छोटी हैं और वो मेकअप भी लाइट ही करती हैं, ऐसे में आंखें सुंदर ही नहीं लगतीं या बड़ी आंखों पर हैवी मेकअप कर लेती हैं जिससे वो छोटी लगने लग जाती हैं.

आंखों का मेकअप करना एक आर्ट है जिसे सीखने में सेंस और टाइम दोनों की जरूरत होती है. आइए जानते हैं इस दीवाली आप अपनी आंखों को कैसे संजाएं:

1. आई मेकअप को आप ब्राउन और पिंक शेड में करें. इससे आंखों में नेचुरलपन भी रहेगा और ड्रामा भी शो होगा. बस आपको ध्‍यान इस बात का रखना होगा कि आप बहुत ज्‍यादा ओवर न कर लें.

ये भी पढ़ें- Diwali 2021: आपकी आंखों की सुंदरता बढ़ाएंगे ये मेकअप टिप्स

2. क्‍लासिक विंडेज आईलाईनर और न्‍यूट्रल आईशैडो के साथ आंखों को सुंदर बनाया जा सकता है. आप पलकों के ऊपर मोटा सा लाइनर लगाएं और मस्‍कारा भी लगाएं.

3. पर्पल, सिल्‍वर और ब्रोंज ये तीन शेड जब आप मेकअप टूल के रूप में इस्‍तेमाल करें, तो बहुत अच्‍छा लुक देते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...