अब दिल्ली में भी लंदन और अमेरिका जैसा नजारा देखने को मिलेगा. 1 दिसम्बर से मैडम तुसाद म्यूजियम में एंट्री शुरू हो गई है. इससे पहले म्यूजियम को इससे पहले नवंबर में यह संग्रहालय सिर्फ शनिवार और रविवार को ही खोला जा रहा था. अगर आप भी मैडम तुसाद म्यूजियम में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उससे पहले म्यूजियम से जुड़ी खास बातें जान लीजिए. जिससे आपका घूमने-फिरने का मजा दुगुना हो सके.
50 मशहूर हस्तियों के साथ क्लिक करें फोटो
मैडम तुसाद में लगाए जाने वाले मोम के पुतलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान ऋतिक रोशन, माधुरी दीक्षित, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, आशा भोंसले और मिल्खा सिंह आदि के नाम शामिल हैं.
वहीं इनके अलावा दिल्ली के मैडम तुसाद में हौलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मर्लिन मुनरो, एजेंलिना जोली समेत कई सितारों के पुतले भी हैं. इसके अलावा म्यूजियम को हेरिटेज, पार्टी, म्यूजिक और स्पोर्ट्स जोन में बांटा गया है. जहां आपको कुछ न कुछ खास देखने को मिलेगा.
इतने की मिलेगी टिकट
18 साल से ऊपर के लोगों के लिए 960 रुपए और बच्चों के लिए यानि 18 साल से कम उम्र के लिए 760 रुपये चुकाने होंगे. अगर आप औनलाइन बुकिंग करते हैं, तो आपको 100 रुपए की छूट दी जाएगी. दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम के टिकट की एडवांस बुकिंग सुविधा अभी शुरू नहीं की गई है.
वहीं फैमली और ग्रुप के लिए अलग टिकट दर रखी गई हैं, लेकिन खास बात यह है कि कनौट प्लेस में मौजूद इस मैडम तुसाद म्यूजियम में एक दिन में सिर्फ 400 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. यह संग्रहालय सुबह 10 बजे से लेकर 7:30 बजे तक ही खुला रहेगा. तो, अगर आपको भी अपने पसंदीदा सितारे का वैक्स स्टेच्यू देखना है, तो मैडम तुसाद म्यूजियम घूमकर आ सकते हैं.