सर्द मौसम में बालों के प्रति की गई जरा सी भी लापरवाही आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकती है, जिस से बालों की कई समस्याएं जैसे बालों का रूखापन, रूसी, बालों का झड़ना आदि हो सकती है.

ठंड के मौसम में बालों में नमी की कमी हो जाती है, जिस से बाल रूखे होने लगते हैं. इतना ही नहीं, सर्दियों में बहने वाली ठंडी हवा भी बालों को रूखा और बेजान बना देती है. इन सब समस्याओं से निबटने के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद भी मौजूद हैं लेकिन घरेलू उपाय अपना कर भी आप अपने बालों की प्राकृतिक सुंदरता बनाए रख सकती हैं.

जानिए, अपने बालों को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ व चमकदार बनाए रखने के कुछ उपाय:

हौट औयल मसाज

गरम तेल की मालिश बालों के लिए बेहद उपयोगी है. रूखे बालों और स्कैल्प पर गरम तेल की मालिश का असर कुछ ही दिनों में दिखने लगता है. इस मालिश से बालों को नमी और पोषण मिलता है. रात को सोने से पहले नारियल, जैतून या सरसों के तेल को गुनगुना कर के स्कैल्प पर मसाज करें और बालों पर भी लगाएं. इस तेल को रात भर लगा रहने दें. यह बालों पर सुरक्षा परत की तरह काम करता है.

अंडे की सफेदी से बाल बनें चमकदार

रूखे बालों में कंघी करना बेहद मुश्किल होता है. बाल खिंचने से दर्द तो होता ही है, बाल टूटते भी ज्यादा हैं. इस समस्या से निबटने का सब से कारगर उपाय है अंडे की सफेदी. बालों में नमी बनाए रखने और उन्हें पोषण देने के लिए बालों पर अंडे के सफेद भाग का पैक बना कर लगाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...