हर मां बाप चाहते हैं कि उनके बच्चों को जीवन में कभी भी पैसों से जुड़ी तकलीफ न सताए. इसलिए मां-बाप आमतौर पर अपने बच्चों के भविष्य को उनके बचपन में ही सिक्योर कर लेते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों के भविष्य को खुशहाल बनाना चाहते हैं और उसके लिए फिक्रमंद हैं तो हमारी यह खबर आपके काम की है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बच्चों के भविष्य को सिक्योर करने के लिए किस तरह से योजना बनाई जा सकती है.

एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट्स का मानना है कि बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय उनके एजुकेशन बजट के लिए अलग से कौर्पस बना लेना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि स्कूल फीस के अलावा भी कई खर्चे होते हैं जो माता पिता को उठाने पड़ते हैं. जैसे कोचिंग, स्कूल बदलते समय, कौलेज में एडमिशन के समय आदि. दूसरी अहम चीज यह है कि निवेश और बचत की प्लानिंग बच्चे के पैदा होते ही शुरू कर देनी चाहिए. इससे कौर्पस बनाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. तीसरा अपने इमरजेंसी फंड का निर्माण करें. यह बुरे वक्त में आर्थिक संकट से सुरक्षा प्रदान करता है.

बच्चे की पढ़ाई और शादी के लिए कौर्पस बनाने के लिए इक्विटी में निवेश करना सबसे अहम है. यह बढ़ती महंगाई के अनुरूप रिटर्न देता है. साथ ही लंबे समय (10 से 15 वर्षों) के निवेश के लिए पीपीएफ भी अच्छा विकल्प है. यह एक सुरक्षित निवेश विकल्प है. वहीं बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना सबसे अच्छा विकल्प है. यह बिटिया की उच्च शिक्षा और शादी के समय तक एक अच्छी खासी राशि जमा करने में मददगार होता है. वहीं, चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान लेने बचें क्योंकि यह महंगे होते हैं. इसकी बजाय टर्म इंश्योरेंस का चयन किया जा सकता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...