संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को रिलीज किये जाने की तारिख तय की जा चुकी है, पर अब भी इस फिल्म के ऊपर से विवादों के बादल छटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. 'पद्मावती' के 'पद्मावत' होने के बावजूद इस फिल्म का फिर से विरोध मुखर जारी है. 5 संशोधन के बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिली. बावजूद इसके 4 राज्यों राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म के रिलीज पर बैन लगा दिया है. इस मामले को लेकर 'पद्मावत' के निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए.
निर्माताओं ने राज्यों में फिल्म की रोक के खिलाफ याचिका दाखिल की है. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिसरा की बेंच ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए इस पर आज यानी गुरुवार को सुनवाई करने का फैसला किया है. निर्माताओं की याचिका में कहा गया है कि ‘पद्मावत’ के निर्माता ने सेंसर बोर्ड के सुझाये गए सभी संशोधनों और की गई आपत्तियों को मान लिया है और फिल्म का नाम तक बदल दिया गया है. इसके बाद अब जब फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल चुका है, तो कई राज्यों में 'पद्मावत' पर बैन क्यों लगाया गया?
इन सब के बीच एक और खबर आई है कि पद्मावत को अब 25 की बजाय 24 जनवरी को भी देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक फिल्म की निर्माता कंपनी ‘वायकौम 18’ ने 24 जनवरी को पेड-प्रीव्यू रखने का फैसला किया है ताकि पैसा देकर सीमित संख्या में दर्शक इस फिल्म को देख सकें और ये भी स्पष्ट हो जाये कि 'पद्मावत' सुचारू रूप से रिलीज की जा रही है.