बचपन से संगीत के माहौल में पैदा हुई सिंगर मोनाली ठाकुर कोलकाता की हैं. संगीत के अलावा वह भरतनाट्यम, सालसा, हिपहौप नृत्य में भी पारंगत है. उसने कई फिल्मों में अभिनय भी किया है. उनके पिता का नाम शक्ति ठाकुर है, जो खुद बंगाल के एक गायक हैं. उनकी बहन मेहुली भी एक गायिका है. मोनाली ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा पंडित जगदीश प्रसाद और अजय चक्रवर्ती से ली है. उन्होंने 5 साल की उम्र में मंच पर प्रस्तुती दी है. मोनाली एकल संगीत को बढ़ावा देना चाहती हैं, जिसमें एल्बम खास है, ताकि सभी गायकों को अपनी कला को लोगों तक पहुंचाने का मौका मिले. इस समय मोनाली कलर्स टीवी पर ‘राइजिंग स्टार 2’ की जज बनी हैं. चुलबुली और हंसमुख मोनाली से बात करना रोचक था. पेश है अंश.
आपको सिंगिंग या एक्टिंग क्या पसंद है?
मुझे दोनों ही पसंद है. दोनों को मैं साथ-साथ करना चाहती हूं. गायिकी ने मुझे एक्टिंग में सहायता की है और एक्टिंग की वजह से मेरा सिंगिंग सफल हुआ है. इसके अलावा डांसिंग ने भी मुझे आगे आने में काफी मदद की है. किसी भी एक्सप्रेशन को करने में मुझे अच्छा लगता है, मैं उसे एन्जाय करती हूं.
इंडस्ट्री में आने की प्रेरणा कहां से मिली?
मां और पिता दोनों की तरफ से कला का माहौल था और मैंने बचपन वही देखा है, इसलिए उससे अधिक कुछ और सोच नहीं सकती थी, पर मैं इस क्षेत्र में आउंगी, किसी ने सोचा नहीं था, क्योंकि मैं बचपन से टौमब्वाय के जैसी थी. मेरी बहन बहुत अच्छी सिंगर है, उसपर सबका ध्यान था. धीरे-धीरे बड़ी होने पर जब मैंने कुछ अच्छे गायकों के गीत को सुना, तो मुझमें भी इस क्षेत्र में आने की इच्छा पैदा हुई.