मालदीव इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने देश में आपातकाल लगा दी है. मालदीव के दो शीर्ष न्यायाधीशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के नौ राजनीतिक कैदियों की तत्काल रिहाई के आदेश को मानने से इनकार कर दिया था. मालदीव के खबरों आने के बाद लोगों की इस देश को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है. मालदीव में पर्यटन की बात करें, तो 2017 में 12 लाख विदेशी टूरिस्ट इस छोटे से देश में आए थे. पर्यटकों के लिए मालदीव को स्वर्ग जैसा बताया जाता है क्योंकि बाकी देशों के मुकाबले यहां सस्ते में यहां लग्जरियस लाइफ जीने का मौका मिल पाता है. तो आइए, जानते हैं मालदीव में क्या है खास.

4 लाख जनसंख्या वाले देश में 12 लाख टूरिस्ट

मालदीव 36 मूंगा प्रवालद्वीप और 1192 छोटे-छोटे आईलैंड से मिलकर बना हुआ देश है. एक आईलैंड से दूसरे आईलैंड पर जाने के लिए खास तौर से फेरी का इस्तेमाल किया जाता है. देश के इकोनोमी का टूरिज्म महत्वपूर्ण हिस्सा है.

travel in hindi

स्कूबा डाइविंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

मालदीव में चूंकि चारों तरफ नजर घुमाने पर पानी ही नजर आता है, इसलिए यहां आप वाटर एडवेंचर का मजा ले सकते हैं या फिर आराम से अपनी कौटेज में आराम फरमा सकते हैं. मालदीव का लगभग हर रिसौर्ट अपने पास स्कूबा डाइविंग के इंतजाम रखता है. सीखने वालों के लिए यहां डाइविंग स्कूल और कोर्स भी हैं. हर रिसौर्ट के पास द्वीप के नीचे अपनी एक समुद्री दीवार (रीफ) होती है जिसके चलते तेज लहरों या हवाओं के दौरान भी डाइविंग में कोई परेशानी नहीं आती.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...