गर्म और मीठी चीज खाने का अलग ही मजा है. तो इस फेस्टिवल ट्राय करें अंजीर ड्राईफ्रूट बर्फी. अंजीर ड्राईफ्रूट बर्फी बनाने की रेसिपी.
सामग्री
100 ग्राम सूखे अंजीर
50 ग्राम चीनी
1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
2 बड़े चम्मच छोटे टुकड़ों में कटे काजू व बादाम
1 बड़ा चम्मच देशी घी
ये भी पढ़ें- Monsoon Special: टेस्टी और हेल्दी मसालेदार पनीर भुर्जी
विधि
अंजीर को 3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें. बीच में पलट दें ताकि दोनों तरफ से फूल जाएं. इन्हें मिक्सी में पीस लें.
एक नौनस्टिक कड़ाही में गरम कर के अंजीर का मिश्रण और चीनी अच्छी तरह चलाती रहें ताकि मिश्रण एकदम सूखा सा हो जाए.
इसमें काजू व बादाम हलका सा रोस्ट कर के मिला दें. साथ ही इलायची पाउडर भी. एक घी लगी थाली में जमा दें. और फिर मनपसंद आकार के टुकड़े काट लें.
व्यंजन सहयोग: नीरा कुमार
ये भी पढ़ें- Monsoon Special: बच्चों के लिए बनाएं खांडवी चाट