सवाल
मैं 23 वर्षीय विवाहिता और 2 बच्चों की मां हूं. मेरे पति को शराब, बीड़ी सिगरेट, गुटके की लत है जबकि मुझे इन चीजों से सख्त नफरत है. इस कारण हमारी अकसर लड़ाई होती है. मन करता है कि ऐसे व्यसनी पति को छोड़ दूं पर जब भी मैं उन्हें छोड़ने की बात करती हूं, तो वे मरने की धमकी देने लगते हैं. कृपया बताएं मैं क्या करूं?

जवाब
आप के पति को शराब, बीड़ी सिगरेट आदि का व्यसन पहले से था, इसलिए शादी करने से पहले आप को निर्णय लेना था कि ऐसे व्यक्ति के साथ रह सकती हैं या नहीं. शादी हो जाने और 2 बच्चों की मां बन जाने के बाद पति को छोड़ देने की बात सोचना सरासर बेवकूफी है. पति कोई वस्तु नहीं कि पसंद नहीं आई तो छोड़ दो. आप को पति के दुर्व्यसनों को छुड़ाने का प्रयास करना चाहिए. ये एकाएक तो नहीं छूट सकते पर धीरेधीरे पति में इन्हें छोड़ने की इच्छाशक्ति जगाएं. आवश्यक हो तो किसी नशामुक्ति केंद्र से संपर्क कर सकती हैं. आप के सहयोग और धैर्य से पति इन बुरी आदतों से छुटकारा पा लेंगे.

ये भी पढ़ें...

शराब है खराब

संजय को शराब पीने की लत उस समय लगी जब वह 10वीं में पढ़ रहा था और बोर्ड की परीक्षा में कम अंक आने की वजह से उस ने अपने जैसे कुछ दोस्तों के साथ टैंशन कम करने के लिए पहली बार बियर पी थी. इस के बाद वह धीरेधीरे इस का आदी होता चला गया. जिस के चलते वह इंटर की परीक्षा में दो बार फेल हुआ. जब इस बात की जानकारी संजय के पिता को हुई तो उन्होंने संजय की पढ़ाई बीच में ही छुड़वा कर उसे अपने कपड़े के व्यवसाय में सहयोग करने के लिए अपने साथ ही लगा लिया, लेकिन संजय अपनी शराब पीने की बुरी आदत के चलते पिता के व्यवसाय से होने वाली आमदनी से पैसे चुरा  कर शराब पीने लगा था, जिस को ले कर अकसर संजय व उस के पिता में तूतू, मैंमैं होती रहती थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...