घर के लिए फर्नीचर खरीदना एक जिम्मेदारी भरा काम है. अगर आप अपने घर के हिसाब से फर्नीचर नहीं खरीदती तो आपको बाद में परेशानियां होंगी. मिसफिट फर्नीचर कबाड़ ही बन जाते हैं, पैसों की जो बर्बादी हुई वो अलग. क्या आप अपने घर के लिए आउटडोर फर्नीचर खरीदने जा रही हैं? तो फर्नीचर खरीदने से पहले बरतें थोड़ी सी सावधानी. फर्नीचर खरीदने से पहले खुद से पूछें ये 6 सवाल
1. क्या आप खरीदे हुए फर्नीचर को यूज करेंगी?
सबसे पहले खुद से पूछिए कि क्या आपको और आपके घर को फर्नीचर की जरूरत है? कुछ फर्नीचर ऐसे होते हैं, जिनका घर में होना जरूरी है. पर कुछ फर्नीचर को बिना जरूरत के भी हम अपने घर में ले आते हैं. इसलिए सबसे पहले यह देखें कि आपके माइंड में जो फर्नीचर है, क्या आपके घर को उसकी जरूरत है?
2. क्या आप फर्नीचर की नियमित क्लिनिंग कर सकती हैं?
आपके पास दिन भर इतना काम होता है कि आप खुद को वक्त नहीं दे पाती. ऐसे में क्या आप डेली आउटडोर फर्नीचर की सफाई का वक्त निकाल सकती हैं? आउटडोर फर्नीचर घर से बाहर रहेगा, यानी उस पर ज्यादा गंदगी बैठेगी और उसे रोजाना सफाई की जरूरत पड़ेगी.
3. क्या आपका फर्नीचर और कूशन वॉटरप्रूफ हैं?
मौसम कब बदल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. इसलिए आपके फर्नीचर और कूशन का वॉटरप्रूफ होना जरूरी है. ताकि बिन मौसम बरसात में आपके कूशन भीगने से बचे रहे और आपके फर्नीचर को बारीश से ज्यादा नुकसान न हो.
4. क्या आप अपने वुडन फर्नीचर की 6 महीने में एक बार पॉलिशिंग कर सकेंगी?