नोएडा के रहने वाले मनवीर गुर्जर ने वी जे बानी जज एवं ब्यूटी क्वीन लोपामुद्रा राउत को पीछे छोड़ते हुए ‘बिग बॉस’ का 10 वां सीजन जीत लिया है. बानी इस रियलिटी शो में पहली रनर अप रहीं जबकि लोपामुद्रा दूसरी रनरअप रहीं.

मनवीर के सबसे अच्छे दोस्त और बिग बॉस के घर में मजबूत दावेदार माने जा रहे मनु पंजाबी चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने 10 लाख रूपये लेकर बिग बॉस का घर छोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और बाहर आ गए.

मनवीर शुरुआत के कुछ हफ्ते बाद से ही दर्शकों के पसंदीदा कंटेस्‍टेंट बन गये थे. शो जीतने के बाद मनवीर ने कहा, ‘अब मैं काफी खुश महसूस कर रहा हूं. मैंने इस सफर का आनंद लिया, अपने तरीके से लड़ाई लड़ी और अब एक विजेता के रूप में यहां बैठा हुआ हूं. मुझे लगता है कि मैंने सब कुछ अपने दिल से किया. यह ईमानदार होने का नतीजा है.’

खिताब के साथ, मनवीर को 40 लाख रूपये का ईनाम भी मिला. इस राशि में से मनवीर के पिता ने 50 प्रतिशत राशि कार्यक्रम के प्रस्तोता सलमान खान की संस्था ‘बीइंग ह्यूमन’ को दान में देने का संकल्प जाहिर किया.

जानें मनवीर के बारे में कुछ दिलचस्‍प बातें...

1. मनवीर दिल्‍ली के नोएडा के अगाहपुर के रहनेवाले हैं. उनका असली नाम मनोज कुमार बैसोया है. उनका जन्‍म 13 जून 1987 को हुआ था.

2. मनवीर ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से की है. मनवीर 49 लोगों की ज्‍वाइंट फैमिली में रहते हैं.

3. मनवीर एक किसान हैं और डेयरी चलाते हैं, इसके साथ-साथ वे एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है. उन्‍होंने नोएडा में गुर्जर सोसाइटी के सुधार के लिए आम आदमी पार्टी से भी हाथ मिलाया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...