अजय जायसवाल के वेब पोर्टल ‘‘डब्लू डब्लू डब्लू अपेक्षा फिल्मस डौट कौम’’ पर प्रसारित हो रही लेखक व निर्देशक दिनेश दुबे की वेब सीरीज ‘‘प्रौब्लम नो प्रौब्लम’’ में अभिनय कर रही उपासना सिंह काफी उत्साहित हैं. इस वेब सीरीज मे उनके मिसेस मिश्रा के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. उनका मानना है कि ‘‘प्रौब्लम नो प्रौब्लम’’ की सफलता से उन्होंने साबित कर दिखाया कि अच्छी बातें करके भी लोगों को हंसाने के साथ स्वस्थ मनोरंजन परोसा जा सकता है.
उपासना सिंह को उन लोगों से शिकायत है, जो कि फिल्म, टीवी सीरियल या वेब सीरीज में गंदगी परोस रहे हैं. जब हमने उपासना सिंह से कहा कि आप सेंसर बोर्ड की पक्षधर हैं. लेकिन मनोरंजन की दुनिया से जुड़े तमाम लोग सेंसरशिप के खिलाफ हैं. तो उपासना सिंह ने कहा- ‘‘देखिए, मैंने तो सदैव पारिवारिक फिल्में व सीरियल ही की हैं. मैं चाहती हूं कि मेरा काम पूरा परिवार एक साथ बैठकर बिना किसी झिझक के देखे. मैं पूरी तरह से सेंसरशिप के पक्ष में हूं. मेरी राय में सेंसरशिप होनी चाहिए. जो लोग सेंसरशिप के खिलाफ हैं, वह लोगों को, समाज को, देश को गलत राह पर ले जाना चाहते हैं. पिछले कुछ समय से जिस तरह की फिल्में बन रही हैं, उन्हें देखकर मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर हम लोगों को क्या बताना चाहते हैं? क्या सिखाना चाहते हैं और हम वास्तव में खुद कहां ले जाना चाहते हैं? लोग मुझे पुराने ख्यालात की मानते हैं. लेकिन मैं अपने जीवन मूल्यों व पारिवारिक मूल्यों को बदल नहीं सकती. मैं उन सभी चीजों को बुरा मानती हूं, जिन्हें हम अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर ना देख सकें.’’