फ्रिज सबसे महत्वपूर्ण किचन वर्किंग ऐप्लायेंस है. अगर फ्रिज किसी कारण खराब हो जाए तो किचन की बहुत सी चीजों पर भी खराब होने का खतरा मंडराने लगता है. पर फ्रिज में चीजें प्रिजर्व करना जीतना आसान है, फ्रिज की साफ सफाई उतनी ही मुश्किल. फ्रिज के लेटेस्ट मौडल्स में ऐसे फिचर्स आते हैं जिससे खाना लंबे वक्त तक फ्रेश रहता है और ऐसे फ्रिज को साफ करना भी आसान होता है.

जिस तरह घर की बाकी चीजों को साफ करना जरूरी है उसी तरह फ्रिज को भी सफाई भी जरूरी है. लंबे समय तक फ्रिज की सफाई नहीं करने से उसमें से बदबू आने लगती है. फ्रिज में रखी चीजें भी जल्दी खराब होने लगती हैं. इसलिए थोड़े थोड़े समय पर फ्रिच की सफाई करना बहुत जरूरी है.

ये टिप्स अपनाकर आप आसानी से फ्रिज की सफाई कर सकती हैं-

1. फ्रिज करें खाली

सबसे पहले फ्रिज के मेन स्वीच बंद करें और उसके प्लग को निकाल लें. इसके बाद फ्रिज को खाली करें. फ्रिज में रखी सारी चीजों को बाहर निकालें. फ्रिज में रखी बेकार चीजों को बाहर फेंके. जो बोतल और शीशयां इस्तेमाल करने लायक हैं उन्हें साफ करें. फ्रिज को बंद न करें और उसके डोर्स को खुला छोड़ दें. इससे फ्रिज की बदबू कम होगी.

2. फ्रिज को करें डी-फ्रॉस्ट

फ्रिज को खाली करने के बाद फ्रिज को डी-फ्रॉस्ट करना भी जरूरी है. फ्रिज के बेस पर एक मोटा पेपर बिछा दें. ताकि जब बर्फ पिघलकर आए तो पेपर उसे सोख ले.

3. साफ करें फ्रिज का इंटीरियर

फ्रिज के अंदर नैचुरल क्लिनर से स्प्रे करें. इसके बाद एक सुखे कपड़े से फ्रिज को अच्छे से पोंछे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...