इस वैलेंटाइन डे पर आपका मेकअप ऐसा हो कि आप खुद भी स्पेशल फील करें और आपके वैलेंटाइन को भी लगे कि कुछ बात तो जरूर है. आप आकर्षक लगें और आपका फ्लर्टी फन लुक ऐसा हो कि आपकी डेट मजेदार बन जाए. इस दिन आपको तरोताजा और खिलता हुआ सा नजर आना है. इसके लिए आप इस तरह के प्रयास कर सकती हैं.

आपकी आंखों की खूबसूरती इस मौके को और खूबसूरत बना सकती है. अच्छा सा आई मेकअप करें जिसमें मैरून शेड काफी खिलेगा. आंखों की पलकों को ग्लैमरस दिखाना भी जरूरी है. इसके लिए ऊपरी पलकों के ऊपर और नीचे दोनों तरफ से उभार देते हुए मस्कारा लगाएं.

बाल हल्के कर्ल करके खुले छोड़ देंगी तो आपका आकर्षण बहुत अधिक बढ़ जाएगा.

गालों पर हल्के हाथों से ब्लश लगाएं. हल्के गुलाबी रंग का ब्लशर आपके चेहरे की गुलाबी रंगत को बहाल कर देगा.

होठों का मेकअप वैलेंटाइन पार्टी में आपको सबसे अलग दिखाएगा. इस दिन आप चेरी लिप कलर लगा सकती हैं. गहरा लाल रंग भी हमेशा स्टाइल में रहता है. डीप रेड कलर की लिपस्टिक लगाएंगी तो सबकी नजरें आपके चेहरे पर टिक जाएंगी.

स्किन को स्क्रब और टोन कीजिए. शाइनिंग के लिए फेस मास्क भी लगा सकती हैं. अगर त्वचा तैलीय नहीं है तो फेस पाउडर लगाने की जरूरत नहीं है. हल्का फाउंडेशन ही काफी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...