ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल हम अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करते हैं. इसके लिए हम महंगे-महंगे प्रॉडक्ट्स तो खरीद लेते हैं लेकिन नियमित रुप से इस्तेमाल नहीं कर पाने से ये ब्यूटी केस में पड़े-पड़े वे एक्स्पायर ही जाते हैं.
एक्सपायर होने के बाद इन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को इस्तेमाल करने से त्वचा खराब भी हो सकती है. लेकिन इन प्रॉडक्ट्स की लाइफ खत्म हो जाने पर हमारे दिमाग में बस ये आता है कि ये अब किसी काम की नहीं है तो इसे कूड़े में फेंक दिया जाए. लेकिन नहीं, ये एक्स्पायरर्ड ब्युटी प्रॉडक्ट्स भी आपके बड़े काम की चीज है और आप इसे रीयूज कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको बता रहे हैं आप कैसे इन एक्सपायर्ड ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल आप अपने अन्य कामों में कर सकते हैं.
मेकअप ब्रश
मेकअप ब्रश का इस्तेमाल कर करके वह काफी हार्ड हो जाता है. इसका सही ढंग से मेकअप में इस्तेमाल नहीं हो पाने के कारण हम इसे बाहर फेंक देते हैं. लेकिन सोचिये जरा अगर किसी अन्य दूसरे काम में इसका इस्तेमाल किया जाए तो कितना अच्छा होगा. ऐसे में उसे फेंकने के बजाए कीबोर्ड और ऐसी ही छोटी छोटी चीजों को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
फेशियल टोनर
फेशियल टोनर एक्सपायर हो जाने पर इसे फेंके नहीं ये आपके बहुत काम आ सकता है. ये एक अच्छे क्लीनर की तरह काम करता है जिससे आप टाइल्स, मिरर या टेबल साफ कर सकती हैं. ये आपका पैसावसूल इस्तेमाल होगा.
परफ्यूम या डियोड्रेंट
एक्स्पायर हो चुके परफ्युम को फेकने की बजाए आप इसका रुम फ्रेशनर या बाथरुम फ्रेंशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका एक्स्पायर प्रॉडक्ट भी बर्बाद होने से बच जाएगा और कुछ इस्तेमाल भी हो जाएगा.