उत्तर प्रदेश के नोएडा में लगभग 4 वर्ग किमी में फैला ओखला बर्ड सेंचुरी एक बहुत ही अच्छा टूरिस्ट स्पाट है. यहां आप कई तरह के खूबसूरत पक्षी देख सकते हैं. ये उत्तर प्रदेश के कुल 15 बर्ड सेंचुरी में से एक है. जहां आकर आप अपना पूरा दिन एन्जॉय कर सकते हैं. यहां का वातावरण हिमालयन और साइबेरियन पक्षियों के एकदम अनुकूल है. जिसके चलते हर साल यहां 15 हजार से भी ज्यादा प्रवासी पक्षी देखने को मिलते हैं.

ओखला बर्ड सेंचुरी की खासियत

दिल्ली और नोएडा के बौर्डर पर स्थित ओखला बर्ड सेंचुरी में आपको 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिल जाएगीं. साथ ही कुछ ऐसे पक्षी देखने को मिल जाएंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे जैसे ब्राउन हेडेड गुल, ग्रेड कौमनेंट, नार्दन शोबलर, ब्रान शैलो. इनके अलावा यहां 188 प्रकार के पेड़-पौधे हैं जिनमें 121 हर्ब्स, 10 अलग-अलग प्रकार की घासें और 30 प्रकार के पेड़ शामिल हैं.

घूमने का समय- सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक यहां घूमने के लिए आ सकते हैं.

कैसे पहुंचे- यहां तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो बेस्ट है. बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन उतरकर औटो या कैब लेकर 10-15 मिनट में आप यहां तक पहुंच सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...