सुंदरता को निखारने के लिए आपने नींबू, बेसन, हल्दी और शहद जैसी घरेलू सामग्री का तो इस्तेमाल किया ही होगा. लेकिन क्या आपने कुदरती निखार के लिए कभी मसूर दाल का स्क्रब ट्राई किया है. अगर नहीं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं दाल का स्क्रब बनाकर कैसे आप अपनी त्वचा निखार सकती हैं.
मसूर दाल पाउडर को शहद और हल्दी पाउडर के साथ मिलाकर स्क्रब बना लें. इसमें थोड़ा पानी मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स भी हटते हैं और त्वचा निखर जाती है.
एलोवेरा जेल और मसूर की दाल का मिश्रण चेहरे पर लगाने से चेहरे पर पड़े गहरे दाग धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगते है और इनसे मुंहासे भी ठीक हो जाते हैं.
पूरी रात मसूर की दाल को पानी में भीगो लें और अगले दिन दूध में मिलाकर स्क्रब करें. इसके इस्तेमाल से आप चमकती त्वचा पा सकती हैं.
एक कटोरी में मसूर की दाल और मूंगफली को पीस कर इसका पाउडर बनाकर चेहरे पर लगाएं और स्क्रब करें. आप चाहें तो इसमें हल्दी भी मिला सकते हैं. ऐसा करने से मुंहासे खत्म होते हैं.
त्वचा के सूखेपन और खुरदरेपन को कम करने के लिए मसूर दाल में घी मिलाकर स्क्रब करें.
मसूर की दाल के पेस्ट में गुलाबजल मिलाकर लगाने से मुंहासे और दाग धब्बे दूर होते हैं.