फिल्म फितूर में बाल कलाकार के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तुनिषा शर्मा चंडीगढ़ की हैं. उनहोंने फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काम किया है. स्वभाव से चंचल और हंसमुख तुनिषा को बचपन से ही फिल्मों में काम करने की इच्छा थी. जिसमें साथ दिया उनके माता पिता ने. वह हर अभिनय को चुनौती समझती हैं और माध्यम चाहें कोई भी हो अभिनय करना पसंद करती हैं. उन्होंने अपने आप को किसी दायरे में कभी बांधा नहीं और कहानी की मांग के अनुसार काम करना पसंद करती हैं.
अभी तुनिषा कलर्स टीवी पर प्रसारित धारावाहिक इन्टरनेट वाला लव में आध्या वर्मा की भूमिका निभा रही हैं. बातचीत रोचक थी पेश हैं कुछ अंश..
इस शो को करने की खास वजह क्या है?
इस शो की कहानी आज के परिप्रेक्ष्य में एक साधारण कहानी है, जिसमें इन्टरनेट किस तरह से दो प्यार करने वालों के बीच में आता है दिखाया गया है. ये एक मजेदार कहानी है और इस तरह का शो मैंने पहले किया नहीं है.
इस कहानी से आप खुद को कैसे रिलेट करती हैं?
रियल लाइफ में मैं अधिक इन्ट्रोवर्ट नहीं हूं सोशल मीडिया पर भी थोड़ी कम एक्टिव हूं, लेकिन अभी मैं थोड़ी एक्टिव हुई हूं और अपनी तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर रोज शेयर करती हूं.
इंडस्ट्री में आने की प्रेरणा कैसे मिली?
मुझे कभी पता नहीं था कि मैं इस क्षेत्र में आउंगी. मैं अब भी पढ़ रही हूं. एक्टिंग का शौक था और कोशिश करने पर काम मिल भी गया. मैं 4 साल से मुंबई में हूं और जब से आई हूं तब से काम कर रही हूं. मुंबई आकर मैं औडिशन देती रही और मुझे पहला शो महाराणा प्रताप मिला, जिसमें मैंने प्रताप की बहन चाँदकवर की भूमिका निभाई थी. इसके बाद फिल्म फितूर मिली और अभिनय का दौर शुरू हुआ. मुझे बचपन से ही अभिनय की इच्छा थी. अभिनय मेरा पैशन है. इन 4 सालों में मैंने सबसे बहुत कुछ सीखा है. संघर्ष अधिक नहीं था, क्योंकि मुझे काम जल्दी मिल गया था.