90 की दशक की एक बेहतरीन अदाकारा के रूप में उभर कर आने वाली काजोल अभिनेता अजय देवगन की पत्नी हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन अवार्ड जीते हैं. फिल्मी माहौल में पैदा हुई काजोल को विरासत में अभिनय के गुण मिले हैं, जिसे वह गर्व के साथ कहना पसंद करती हैं. हिंदी फिल्मी कैरियर में जब वे चोटी पर थी, तब उन्होंने अजय देवगन से शादी की और दो बच्चों न्यासा और युग की मां बनी. मां बनने के बाद जब भी वह पर्दे पर आई, एक अच्छी फिल्म देने की कोशिश की और सफलता पायी. करीब दो साल के अंतराल के बाद अभी वे एक अलग तरह की फिल्म ‘हेलीकाप्टर इला’ में एक 20 वर्षीय बेटे की मां बनी हैं. उनसे मिलकर बात करना रोचक था. पेश है कुछ अंश.

प्र. इस फिल्म को करने की खास वजह क्या है?

मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई, क्योंकि मैं अपनी फिल्म में अपनी परफोर्मेंस को देखना पसंद करती हूं. इस कहानी से मैं अपने आप को रिलेट भी कर सकती हूं. इसके अलावा  किसी भी फिल्म को करते वक्त मैं किसी और के परफोर्मेंस को देखती नहीं. इस फिल्म में मुझे अभिनय के कई शेड दिखाई पड़े और मैंने हां कह दी.

प्र. फिर से कमबैक को आप कैसे लेती हैं?

मेरे हिसाब से आप जो भी फिल्म करें, उसकी कहानी और स्क्रिप्ट आपको पसंद आये. आपको काम करने का मन करे. इस पर 100 दिन जो आप बिताने वाले हैं वह टीम अच्छी हो, ताकि आप उसके साथ कुछ अच्छा कर सकें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...