MeToo कैंपेन के बढ़ते स्वरूप को देख कर सभी हैरान हैं. कई लोगों का मानना है कि ये बस एक पब्लिसिटी स्टंट है, वहीं कई लोगों का मानना है कि इससे लोगों का गंदा चेहरा और सच्चाई सामने आ रही है. इसी क्रम में भारत रत्न और सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने दो टूक शब्दों में कहा है कि महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को सबको तो सिखाना ही जाना चाहिए.
हाल ही में एक इंटरव्यू में लता जी ने कहा है कि वो इस बात में विश्वास करती हैं कि काम पर जाने वाली महिलाओं को उनके काम की जगह पर पूरा सम्मान मिलना ही चाहिए. उसे उस स्पेस से वंचित नहीं किया जा सकता जिसकी वो अधिकारी है. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के सम्मान में बाधा पहुंचाता है तो उसे उसे कड़ा से कड़ा सबक सिखाना चाहिए. लता मंगेशकर ने एक पुराने किस्से को याद किया जब उनके बारे में कहा गया था कि उन्होंने किसी समय एक गीतकार को धमकी दी थी. लता जी ने कहा कि नहीं ऐसा पूरी तरह तो नहीं है लेकिन वो मेरे बारे में गलत बातें फैला रहे थे जो कि सही नहीं था. जब मैं युवा अवस्था में थी तो मेरे में भी तेवर थे.