मौनसून का मौसम लगभग समाप्ति पर है. गरमी की चिपचिपाहट भी काफी हद तक दूर हो चुकी है. कुछ ही समय बाद अब जाड़े का खुशनुमा गुलाबी मौसम दस्तक देने वाला है. ऐसे में अपनी त्वचा का विशेष खयाल रखना जरूरी है. खासतौर पर तब जब आपको किसी पार्टी या शादी वगैरह में जाने के लिए मेकअप करना हो.

हमेशा मेकअप मौसम के अनुसार ही करें ताकि त्वचा पर इसका खराब असर न पड़े. वैसे भी सर्दी में त्वचा की विशेष देखभाल करनी पड़ती है, क्योंकि त्वचा की ऊपरी परत के नीचे मौजूद तैलीय ग्लैंड्स इस मौसम में इनऐक्टिव हो जाते हैं. ऐसे में सर्द हवाएं त्वचा को रूखा और बेजान बना देती हैं, इसलिए मेकअप में भी बदलाव की जरूरत होती है.

सर्दी में त्वचा रूखी व खुरदरी हो जाती है, जिससे मेकअप ठीक से ब्लैंड नहीं होता, इसलिए त्वचा की सफाई, ऐक्सफोलिएटिंग व स्क्रबिंग लगातार करें.

सर्दी में भी सनबर्न होता है, इसलिए सनस्क्रीन लोशन लगाना जरूरी है. विंटर मेकअप के लिए कलर रिच और न्यूट्रल शेड्स का चुनाव बेहतर है. जैसे-लाइट ब्राउन, ग्रे, पिंक, बोल्ड कलर्स रात में यूज करें और दिन में नैचुरल कलर्स ही इस्तेमाल करें. यदि मुंहासों की शिकायत है और स्किन ड्राई है तो लाइट फाउंडेशन किसी क्रीम के साथ मिला कर लगाएं. लाइट, मैट व शाइनी फाउंडेशन के अलावा हलकी शिमर वाले टिंटेड पाउडर सर्दी में अच्छा लुक देते हैं. होंठों का रूखापन व उन्हें फटने से बचाने के लिए पूरे दिन वाटर बेस्ड लिपग्लौस बाम लगाएं. मौइस्चराइजिंग लिप ट्रीटमैंट कराएं. लिपस्टिक शेड्स जो चलन में हैं लगा सकते हैं. हां, लाल लिपस्टिक लगाते वक्त आंखों का मेकअप हलका रखें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...