क्‍या जब भी आप अपने मनपसंद रंग की नेलपौलिश लगाती हैं तो वह जल्‍दी ही नाखूनों से निकल जाती है. अगर हां, तो ऐसा होने से आप रोक सकती हैं.

हम कुछ ऐसे टिप्‍स बताने जा रहें हैं जिसको आजमा कर आप अपने नाखूनों को तरह-तरह के रंगों से निखार सकती हैं. चलिए जानते हैं कि क्‍या हैं वह टिप्‍स.

  1. हमेशा नेलपौलिश लगाने से पहले अपने हाथों को अच्‍छी प्रकार से साबुन से धो लें. इसके लिए अपने हाथों को साबुन के पानी वाले घोल में डुबो कर रखना चाहिए और नाखूनों के आस पास मृत त्‍वचा तथा क्‍यूटिकल्‍स को साफ कर लेना चाहिए.
  2. अपने नाखूनों को आकार दें और फिर साफ पानी से उन्‍हें धो लें. फिर उसे एक नरम तौलिया से सूखाने के बाद क्रीम या मॉसचोराइजर लगाएं.
  3. अपने नाखूनों को10 मिनट सूखाने के बाद उस पर नेलपौलिश का एक हल्‍का कोट लगाएं जिससे वह मज़बूती से टिके रहे.
  4. ऊपर से लेकर नीचे की ओर तक कोट लगाएं वरना देखा गया है कि नेलपौलिश अक्‍सर नीचे से ही उखड़ा शुरु होती है. अब इस कोट को सुखाने के बाद दूसरा कोट लगाएं और उसे भी अच्‍छे से सुखा लें.
  5. अगर नेलपौलिश हल्‍के रंग की है तो उसे तीन कोट तक लगाएं. इससे आपको वही रंग मिलेगा जो नेलपौलिश का असली रंग है. साथ ही आपकी उंगलियां देखने में भी खूबसूरत लगेगीं.
  6. आप चाहें तो अपनी उंगलियों पर नेलपौलिश के ऊपर एक कोट शिमर का भी लगा सकती हैं. इससे नाखूनों में चमक आती है और नेलपौलिश भी टिकी रहती है.7. अगर आप बहुत जल्‍दी में हैं और नेलपौलिश को सुखाने का समय नहीं है तो, नेलपौलिश लगा कर अपनी उंगलियों को ठंडे पानी में डुबो दें. इससे नेलपौलिश एकदम जम जाएगी और निकलेगी भी नहीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...