गर्मियों के दिनों में त्वचा पर टैनिंग होना तो आम बात है. दिनभर बाहर रहने की वजह से या धूप में काम करने की वजह से आप टैनिंग की समस्या से जूझती हैं.
लेकिन कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं इन उपायों के बारे में.
शहद और नींबू
टैंनिग से निजात पाने के लिए एक चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर, इस मिश्रण को चहरे पर लगाएं और दस मिनट बाद धो लें. ये उपाय आपको काफी जल्दी टैनिंग से छुटकारा दिला सकता है.
बेकिंग सोडा
टैनिंग से निजात पाने के लिए बेकिंग सोडा काफी असरदार होता है. इसमें मौजूद सोडियम कार्बोनेट त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडे को थोड़े से पानी में मिला, पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. 10 से 15 मिनट बाद चेहरा धो लें, इससे आपको फर्क महसूस होगा.
दही
दही में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है, जो टैनिंग हटाने के साथ-साथ त्वचा की रंगत भी बढ़ाते हैं. इसके लिए आपको चाहिए कि दही में हल्दी और बेसन मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और दस मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. सूखने पर इसे धो लें. टैनिंग होने पर इसका इस्तेमाल, इसके लिए रामबाण उपाय माना गया है.
एलोवेरा
टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा एक अच्छा उपाय साबित हुआ है. इसके लिए आपको एलोवेरा जेल को करीब 15 मिनट के लिए टैंनिग से प्रभावित हिस्सो पर लगाएं और फिर धो लें. हफ्ते में दो बार करने से आपको फर्क महसूस होगा.