कपड़े धोने के बाद उन्हें प्रेस करना एक झंझट का काम लगने लगता है. हालांकि धोबी को कपड़े देकर आप इस काम से राहत तो पा सकती हैं लेकिन धोबी को कपड़े देने में कई तरह के जोखिम भी होते हैं. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिसे अपनाकर आप खुद से कपड़े प्रेस कर सकती हैं.

आइए बताते हैं आपको कुछ आसान तरीके, जिसे अपनाकर कम मेंहनत और कम समय में आप अपने कपड़े घर पर ही प्रेस कर सकती हैं.

  • कपड़ों को धोने के बाद जब उन्हें धूप दिखाना हो तो सीधे रस्सी पर न डालें. इससे पहले कपड़े को दोनों हाथों से पकड़कर झटक लें. इससे वो काफी हद तक सीधे हो जाएंगे. इस तरह से सुखाए गए कपड़े जल्दी प्रेस हो जाते हैं.
  • हर कपड़े पर स्प्रे करने से बेहतर है कि आप एक साफ तौलिए को गिला कर लें. उसे बाद उसे हल्के हाथों से निचोड़ लें. जितने भी कपड़े प्रेस करने के लिए हैं उन्हें उस तौलिए में अच्छे से लपेटकर रख दीजिए. इससे एक-एक कपड़े को स्प्रे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सारे कपड़ों में हल्की नमी आ जाएगी.
  • कपड़ों को धोने के बाद सही तरीके से तह लगाना भी बहुत जरूरी है. अगर धोने के बाद आपने कपड़ों को यूं ही मोड़कर रख दिया तो वो और अधिक सिकुड़ जाएंगे. ऐसे में उन्हें तरीके से रखना बहुत जरूरी है.
  • कपड़ों को ड्रायर में सुखाने का तरीका भी आपका वक्त बचा सकता है. स्लो स्प‍ि‍न पर कपड़ों को सुखाने से उनमें बहुत अधिक सिकुड़न नहीं आती है. जिससे उन्हें प्रेस करने के दौरान बहुत अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती है.
  • हर कपड़े को प्रेस करने का तरीका होता है. कपड़े को पूरा फैलाकर एक किनारे से शुरुआत करते हुए दूसरे कोने तक पहुंचना चाहिए. बीच-बीच में से प्रेस करने से कपड़े सही से प्रेस नहीं हो पाते हैं और वक्त भी ज्यादा लगता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...