चश्मे पर स्क्रैच पड़ जाने की वजह से अगर आप जल्द ही नए चश्मों का आर्डर देने की सोंच रही हैं तो रुक जाइये. हम यहां पर आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिससे आप अपने चश्में पर पड़े स्क्रैच को हटा सकती हैं. आपको बस इतना करना है कि किसी भी प्रकार का टेल्कम पाउडर लेकर और अपने चश्में पर रगड़ दें, इससे जहां भी स्क्रैच होगा सामने दिखाई पड़ जाएगा.
चश्में से स्क्रैच हटाने के टिप्स-
- प्लास्टिक आई रिपेयर के लिए, नारियल का जमा हुआ तेल या फिर मोम काम आ सकता है. इनको लगाने के बाद चश्में को कपड़े से पोंछ दीजिए.
2. घर में आपका टूथपेस्ट इस कार्य को आसानी से कर सकता है. एक कपड़े से टूथपेस्ट ले कर चश्में के स्क्रैच वाले स्थान पर धीरे धीरे रगडिए और देखिए कि निशान हल्का हो चुका होगा.
3. आप जिससे अपनी कार के शीशे को साफ करती हैं, यानी की विंडशीट वाटर रैपेलेंट के दा्रा स्क्रैच को साफ कर सकती हैं. इसके अलावा मेटल पौलिश से भी यह कार्य बड़ी आसानी से किया जा सकता है.
4. थोड़ा सा बेकिंग सोड़ा और पानी लेकर पेस्ट तैयार करें और उसे स्क्रैच वाले स्थान पर लगा दें. इससे आपके चश्में बिल्कुल ब्रैंड न्यू लगने लगेगें.
5. कभी कभी रेफ्रिजरेटर में अपने चश्मे को रखने से और उस पर बर्फ के थक्को को हटाने पर भी खरोंच कम हो जाती है. इसको आप आजमा सकती हैं.