क्‍या आपकी हरी-भरी बागवानी अचानक से सूख जाती है? क्‍या आपके साथ भी ऐसा होता है कि जिन पौधों को आप बड़े चाव से लगाते हैं वो कुछ दिन तो सही-सलामत रहते हैं लेकिन धीरे-धीरे सूखने लग जाते हैं? अगर हां तो संभव है कि आप भी वही गलतियां कर रही हैं जो अमूमन सब करते हैं.

गार्डेनिंग का शौक रखने वाले अक्‍सर ऐसी गलतियां कर जाते हैं, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपकी प्लानटिंग हरी बनी रहे तो, जरूरत है सिर्फ थोड़ा सा ध्‍यान देने की.

गलत पौधे का चयन: गार्डन को हरा-भरा बनाए रखने के लिए सही पौधे का चयन किया जाना भी महत्‍वपूर्ण है. पौधे का चयन करने से पूर्व गार्डेन का अच्छी तरह नि‍रीक्षण कर लेना चाहिए.

इसके बाद ही नर्सरी से स्‍वस्‍थ पौधे खरीदने चाहिए. पौधे खरीदने से पूर्व आपको पता होना चाहिए कि आपकी बालकनी में कितनी धूप आती है और किस पौधे को कितनी देखरेख की जरूरत है. अगर आपकी बालकनी में तेज धूप आती है और आपने अनजाने में शेड लविंग प्‍लांट खरीद लिए हैं तो इन पौधों का लंबे वक्‍त तक हरा-भरा बने रहना मुश्किल है.

छोटे-छोटे गमलों का ढेर: अक्‍सर ऐसा होता है कि गार्डेन को सुंदर बनाने के चक्‍कर में लोग छोटे-छोटे गमलों का ढेर लगा लेते हैं. इससे खूबसूरती तो क्‍या ही बढ़ती होगी, अलबत्‍ता पौधों का पूर्ण विकास नहीं हो पता है. ऐसी स्थिति में कोई भी पौधा अपनी वास्‍तविक ग्रोथ नहीं कर पाता है और उसकी खूबसूरती अधूरी ही रह जाती है. गमलों का ढेर लगाने से बेहतर है कि कुछ बड़े आकार के गमले रखे जाएं, जिससे पौधों को बढ़ने के लिए पूरी जगह मिल सके.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...