आपके घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनका इस्तेमाल आप दैनिक रुप से करती हैं. लेकिन आपको पता नहीं होता कि आपका स्वास्थ्य इससे कितना प्रभावित हो रहा है. तो बता दें कि आपके घर में वो कौन-सी ऐसी वस्तुएं हैं, जिसके इस्तेमाल से पहले आपको सावधानी बरतनी चाहिए.
क्या आप जानती हैं कि टूथपेस्ट और हाथ धोने वाला साबून भी कैंसर का कारण बन सकते हैं. जी हां, एक रिसर्च में पाया गया कि इन दोनों में पाया जाने वाला एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व ट्राइक्लोसन के इस्तेमाल से कोलन में सूजन व कैंसर पैदा हो सकता है.
रिसर्च के दौरान ट्राइक्लोसन का प्रयोग चूहों पर किया गया. शोध के निष्कर्ष में कहा गया है कि थोड़े समय के लिए ट्राइक्लोसन की कम मात्रा से कोलन से जुड़ी सूजन शुरू हुई और कोलाइटिस से जुड़ी बीमारी बढ़ने लगी और कोलन से जुड़ा हुआ कैंसर चूहों में देखा गया.
इस नए शोध के परिक्षण में चूहों को ट्राइक्लोसन की विभिन्न मात्रा वाले आहार खिलाया. इसके परिणामों से पता चला कि मानव के खून के नमूनों की मात्रा वाले ट्राइक्लोसन की मात्रा चूहों पर इस्तेमाल करने से नियंत्रित चूहों की तुलना में कोलन की सूजन ज्यादा विकसित दिखाई देती है.