आजकल प्लास्टिक के बर्तन काफी प्रचलन में हैं. और ये बर्तन देखने में कौफी आकर्षित भी लगते हैं. हर कोई स्टील के बर्तनों से बोर होकर इन रंगबिरंगे बर्तनों की तरफ खीचा चला आता है. इन बर्तनों में जो सबसे ज्यादा दिक्कत आती है वो यह कि इन्हें रोजाना इस्तेमाल करने से इनमें कई बार महक भी रह जाती है. इतना ही नहीं इसमें लगे जिद्दी दाग बहुत बुरे लगते हैं. आज आपको बताएंगे कि कैसे आप इन जिद्दी दागों और महक से छुटकारा पा सकती हैं.
प्लास्टिक के बर्तन से दाग और महक हटाने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इसके लिए आपको पानी में सिरके को मिलाकर बर्तन पर डाल कर कुछ देर के लिए छोड़ना होगा. कुछ देर बाद इसे स्क्रब से रगड़कर साफ करें. ऐसा करने से आपके बर्तन से बदबू भी चली जाएगी और साथ ही यह चमकदार भी लगेगा.
ब्लीच से आपने कपड़ों में लगे दाग तो कई बार हटाए होंगे, पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इससे आप प्लास्टिक के बर्तंनों में लगे दागों से भी छुटकारा पा सकती हैं इतना ही नहीं यह आपके टिफिन में से आने वाली गंध को भी दूर करने में मदद करता है. इसके लिए आपको बस लिक्विड क्लोरीन ब्लीच का इस्तेमाल करना होगा.
अपने बर्तनों को चमकाने और महकाने के लिए आप बेकिंग सोडा का सहारा ले सकती हैं. इसके लिए आप एक बाल्टी में गर्म पानी भर लें और इसमें तीन तीन चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लें. अब अपने प्लास्टिक के बर्तनों को इसमें डालकर रख दे. ध्यान रहे आपके बर्तन पूरी तरह इसमें डूब जाए. आधे घंटे बाद इन बर्तनों को स्क्रब से रगड़कर साफ पानी से धो लें.