सर्दी के मौसम का अपना ही मजा होता है. मौसम की ठंडक दिलोदिमाग को सुकून देती है और साथ ही ब्यूटी कौंशियस महिलाओं और युवतियों को इस बात की तसल्ली होती है कि अब त्वचा के चिपचिपेपन की समस्या से उन्हें दोचार नहीं होना पड़ेगा.
लेकिन सर्दियों की जो सब से बड़ी समस्या है वह है त्वचा का रूखापन. इसलिए सर्दियों में स्किन को मौइस्चराइज करना बेहद जरूरी है.
ठंड के कारण हम गरम पानी से नहाते हैं, लेकिन इस से स्किन ड्राई हो जाती है. इसलिए त्वचा की नमी बरकरार रहे इसकेलिए शरीर पर क्रीम व लोशन लगाना बहुत जरूरी है. हो सके तो नारियल या जैतून के तेल से शरीर की ठीक से मालिश करें, इस से त्वचा मुलायम बनती है.
नहाते वक्त माइल्ड सोप का इस्तेमाल करें. कैमिकलयुक्त सोप त्वचा की नमी को सोख कर उसे शुष्क बनाती है.
चेहरा दमकता रहे
शरीर के लिए धूप बहुत जरूरी है और सर्दियों में धूप सेंकना काफी अच्छा लगता है लेकिन ध्यान रहे कि धूप सेंकते वक्त चेहरे पर सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें न पड़ें. इसलिए बेहतर रहेगा कि धूप में बैठने से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन क्रीम लगा लें.
दिन में एक बार पपीते या केले का फेस पैक लगाएं, जिस से चेहरे की स्किन में नमी बनी रहेगी.
रात में सोने से पहले गुलाबजल से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर ले और कोल्डक्रीम से हलकी सी मसाज करें. सुबह चेहरे की ताजगी बनी रहेगी.
चेहरे की त्वचा पर ताजगी बरकरार रखने के लिए नीबू व दही का उपयोग करें. दही में मौजूद लेक्टिक एसिड त्वचा पर फेशियल मास्क का काम करता है और त्वचा की अंदरूनी गंदगी को बाहर निकालता है.